Home Investigation डीएम के निर्देश पर औषधि पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम...

डीएम के निर्देश पर औषधि पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की जांच

233
0

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में औषधि एवं प्रसाधन विभाग, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कैश्वार मेडिकल एजेन्सी एवं एस0एस0 मेडिकल स्टोर का किया संयुक्त निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान अवैध मदिरा, टिन्चर औषधि की जाँच औषधि निरीक्षक रजिया बानोे, आबकारी निरीक्षक वन्दना केसरवानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा टिन्चर औषधि की जाँच की गई। इसके साथ ही अल्कोहलयुक्त औषधियों एवं टिन्चर को शराब के रूप में दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण लगाये जाने हेतु कैश्वार मेडिकल एजेन्सी एवं एस0एस0 मेडिकल स्टोर गोण्डा को निर्देश दिये गये।

  • इस अभियान के क्रम में औषधि एवं प्रसाधन विभाग, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चौक सदर गोण्डा में विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टिन्चर अल्कोहलयुक्त औषधि की उपलब्धता नहीं पायी गयी।
    निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को सुधार लाने हेतु संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है, साथ ही एलोपैथिक औषधियों में 03 संदिग्ध औषधियों को जाँच हेतु वाराणसी प्रयोगशाला भेजा गया है, तथा जाँच रिर्पाेट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यावाही संबंधित विभाग द्वारा की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here