Home Good Work डीएम की पहल पर 8 पात्र आवेदकों को मिला नया राशन कार्ड...

डीएम की पहल पर 8 पात्र आवेदकों को मिला नया राशन कार्ड दो परिवारों के सदस्यों के नाम गए जोड़े

49
0

 

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद गोण्डा के इमामबाड़ा स्थित संगम मैदान में आयोजित नागरिक संगम कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया गया, जिससे कई जरूरतमंद परिवारों को राहत मिली।
जिला पूर्ति अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 23 जनवरी को आयोजित नागरिक संगम कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग से जुड़े कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें राशन कार्ड जारी कराने या उसमें संशोधन की मांग की गई थी। इन सभी आवेदनों की जांच पूर्ति निरीक्षक करनैलगंज के माध्यम से कराई गई। जांच के उपरांत 08 आवेदकों को पात्र पाया गया, जिनके लिए तत्काल नए राशन कार्ड जारी कर दिए गए। लाभान्वित होने वालों में शायरा बेगम, आफरीन फातिमा, नसरीन, शमा बेगम, आलिया खातून, अन्नू सोनी, बच्ची और गुलशन शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, अकबरी और सईदा खातून द्वारा राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि के लिए किए गए आवेदन को भी स्वीकृत कर लिया गया, और उनके परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ दिए गए। वहीं, तीन आवेदकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अंत्योदय अथवा पात्र गृहस्थी योजना के लिए अयोग्य पाया गया। दो अन्य आवेदक सत्यापन के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण उनकी पात्रता की पुष्टि नहीं हो सकी।

*”नागरिक संगम” बना समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच*

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा संचालित नागरिक संगम कार्यक्रम जरूरतमंद नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक प्रभावी मंच बनता जा रहा है। इस पहल के तहत विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। राशन कार्ड संबंधी मामलों में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाने की दिशा में यह कार्यक्रम एक सराहनीय कदम साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here