गोण्डा। 04 जनवरी,2025 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर के सभागार में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, दिव्यांग पुनर्वास संबंधित जिला प्रबंधकीय समिति एवं लोकल लेवल समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने उपस्थित अधिकारीगणों को जनपद स्तरीय दिव्यांगता समिति के उद्देश्यों के बारे में बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों के सहयोगार्थ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख पेंशन योजना सहायक उपकरण योजना दिव्यांग हितैषी विद्यालय, राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार योजना, दिव्यांग शादी विवाह योजना, दिव्यांग दुकान निर्माण योजना, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल योजना आदि का विस्तृत रूप में विचार विमर्श किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांग संबंधी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। जिससे जनपद के सभी दिव्यांगजनों को योजनाओं का व्यापक लाभ देना सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक के दौरान माननीय विधायक गोंडा सदर श्री प्रतीक भूषण जी द्वारा विधायक निधि से दिव्यांगजनों के लिए 200 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरित करने के संबंध में सकारात्मक प्रस्ताव तैयार करने के लिए सुझाव प्रस्तुत किया गया। साथ ही मा० विधायक जी द्वारा अपनी विधानसभा के साथ-साथ जनपद की अन्य विधानसभाओं के मा० विधायकगणों से सकारात्मक सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि मुख्य विकास अधिकारी के साथ माननीय विधायक गोंडा सदर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव के संबंध में व्यापक रूप रेखा तैयार कर दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिए जाने के संबंध में तैयारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने दिव्यांगजनों के पुनर्वास से संबंधित जिला प्रबंधकीय समिति के बारे में विस्तृत विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसमें बताया कि जनपद गोंडा में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा था, किंतु पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों को पिछले 5 वर्षों से मानदेय न मिलने के कारण वर्तमान में केंद्र संचालित नहीं हो रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया की जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से संबंधित कर्मचारियों के मानदेय का प्रस्ताव को जनपद स्तरीय समिति की सहमति से निदेशालय भेजा जाए।
तत्पश्चात जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को दिव्यांगों के हितैषी लोकल लेवल कमेटी के बारे में बताया, जिसका प्रमुख उद्देश्य है की अनाथ हुए दिव्यांगजनों के अभिभावक चयन के संदर्भ में निर्णय लेना एवं निरामया योजना के तहत दिव्यांगजनों का बीमा कराया जाना, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित दिव्यांग एनजीओ गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान के प्रमुख को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के सहयोगार्थ व्यापक कैंप लगाएं जाएं। साथ ही जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जनपद के दिव्यांगों के लिए कल्याणार्थ बेहतर व्यापक प्रयास सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान माननीय विधायक गोंडा सदर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, ,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त हुई।