बालपुर गोंडा। डीएम की हलधरमऊ ब्लाक का निरीक्षण कार्यक्रम अचानक रद्द होने से सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। ब्लाक भवन को शॉपिंग मॉल की तर्ज पर सजाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर हलधरमऊ ब्लाक जिले के 16 ब्लाक मुख्यालयों के लिये एक मिसाल बन जायेगा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा का हलधरमऊ ब्लाक निरीक्षण कार्यक्रम अचानक निरस्त होने से उनके आगमन को लेकर की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई। करीब 64 साल पुराने हलधरमऊ ब्लाक भवन को शॉपिंग मॉल की तर्ज पर सजाया जा रहा है। सिल्वर की फ्रेमिंग करके फाइबर सीट लग जाने से इस भवन की छटा निराली लग रही है और इसके सौन्दर्य में काफ़ी निखार आ गया है। ब्लाक के लेखाकार के के मिश्रा के मुताबिक यहां बैठक को लेकर बड़ा मीटिंग हाल बनाने की तैयारी की जा रही है। सामुदायिक शौचालय बनाया जाना भी प्रस्तावित है। ब्लाक मुख्यालय के सामने के पार्क में क्षेत्रीय युवाओं के लिए ओपन जिम व सेल्फी प्वाइंट बनाने को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।
इस तरह से हलधरमऊ ब्लाक जिले के 16 ब्लॉकों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण