Home Inaugration डीआईजी एसपी व डा. तन्वी जायसवाल ने वातानुकूलित शिशुगृह का किया उद्घाटन

डीआईजी एसपी व डा. तन्वी जायसवाल ने वातानुकूलित शिशुगृह का किया उद्घाटन

34
0

 

गोण्डा। आज पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अध्यक्ष वामासारथी तन्वी जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में बने क्रेच/शिशु गृह का फीटा काटकर उ़द्धाटन किया गया । क्रेच/शिशु गृह का निर्माण वामा सारथी पुलिस वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में तन्वी जायसवाल पत्नी विनीत जायसवाल के प्रेरणा से कराया गया है । यह क्रेच/शिशु गृह विशेष रूप से ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों, खासकर महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की देखभाल के लिए स्थापित किया गया है ।

इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने बच्चों की सुरक्षा और देखभाल की चिंता से मुक्त करना है । क्रेच/शिशु गृह बच्चों को समग्र विकास का बढावा देते हुए सुरक्षित और पोषणयुक्त वातावरण उपलब्ध करायेगा, जहां पर वे सुरक्षित रूप से खेल सकते है और सीख सकते है ।

उन्होंने बताया कि यह क्रेच न केवल पुलिसकर्मियों के लिए एक सहायता केन्द्र होगा, बल्कि यह हमारें समाज में कार्यरत माता-पिता के लिए एक माॅडल के रूप में कार्य करेगा । क्रेच/शिशु गृह को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है । जिसमें बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित देखभालकर्ता की व्यवस्था की गयी है । यह कदम पुलिस बल के कल्याण ओर कार्य-जीवन संतुलन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है । क्रेच को वातानुकूलित बनाया गया है जिसमें बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु बुक्स , खिलौने , पजल , एक्टिविटी टेबल आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्राइवेट फीडिंग रूम भी उपलब्ध है ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायन पालीवाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here