Home Accidental Death डिप्टी रेंजर की कार के रौंदने से 2 की दर्दनाक मौत 2...

डिप्टी रेंजर की कार के रौंदने से 2 की दर्दनाक मौत 2 घायल

182
0
गोंडा। जिले के बहराइच रोड पर डिप्टी रेंजर ने कार से 4 लोगों को रौंद दिया।  इस दुर्घटना में एक बच्चे समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें डिप्टी रेंजर समेत 3 लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिप्टी रेंजर दुर्घटना करके भागने के फिराक में थे इसी बीच आसपास के लोगों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने डिप्टी रेंजर को हिरासत में ले लिया है। डिप्टी रेंजर अमित वर्मा बहराइच में नियुक्त हैं। गोंडा से बहराइच जा रहे थे इस  दौरान उनको झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर 4 लोगों पर चढ़ गई।  इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
 खरगूपुर थानाक्षेत्र के आर्यनगर मार्ग पर गोपालबाग के पास बहराइच जिले से डियूटी कर लौट रहे वन डिप्टी रेंजर की निजी कार से मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये l पुलिस सूत्रों के के मुताबिक बहराइच जिले के वन क्षेत्र मोतीपुर रेंज के डिप्टी रेंजर अमित वर्मा अपनी निजी कार से डियूटी कर गोण्डा की ओर लौट रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर लोहे की एक दुकान के बाहर रखे सामान से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि घटना में 40  वर्षीय झुरई नामक दुकानदार और पास में सड़क के किनारे खेल रही 9 वर्षीय बच्ची शगुन की मृत्यु हो गयी और डिप्टी रेंजर समेत 3 लोग घायल हो गये l पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जबकि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है l उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही में पुलिस जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here