Home Road 19.71 लाख के बजट से ठाकुरद्वारा मन्दिर व राजा मोहल्ला को मिलेगी...

19.71 लाख के बजट से ठाकुरद्वारा मन्दिर व राजा मोहल्ला को मिलेगी नई सड़क और नाली

32
0

 

गोण्डा, 5 मई 2025। नगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर जिलाधिकारी एवं विनियमित क्षेत्र नियंत्रक प्राधिकारी नेहा शर्मा ने दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है। ठाकुर द्वारा मंदिर (गोण्डा-उतरौला मार्ग) तक और राजा मोहल्ला डाकघर से अमरदीप श्रीवास्तव के मकान तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों पर कुल 19.71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों क्षेत्रों में लंबे समय से सड़क की जर्जर स्थिति और जलनिकासी की समस्याएं बनी हुई थीं। स्थानीय नागरिकों ने हाल ही में जिलाधिकारी से मुलाकात कर इन समस्याओं को उठाया था। डीएम ने समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए तत्काल निरीक्षण और प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। अवर अभियंता द्वारा पीडब्ल्यूडी शिड्यूल ऑफ रेट्स 2020 के अनुसार निर्माण कार्य का तकनीकी आकलन किया गया।

ठाकुर द्वारा मंदिर मार्ग पर 9.72 लाख और राजा मोहल्ला मार्ग पर 9.99 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। यह राशि भवन मानचित्र स्वीकृति से एकत्र विकास शुल्क से खर्च की जाएगी, जो इंडियन बैंक की कलेक्ट्रेट शाखा में विनियमित क्षेत्र खाते में जमा है।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गठित समिति की संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी ने कार्यों को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे, जिससे नागरिकों को बेहतर सड़क और जलनिकासी की सुविधा उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here