Home Arrest ठकुरापुर ग्राम प्रधान को पुलिस ने मारपीट के मामले में किया गिरफ्तार

ठकुरापुर ग्राम प्रधान को पुलिस ने मारपीट के मामले में किया गिरफ्तार

351
0

बालपुर गोंडा। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में ग्राम पंचायत ठकुरापुर के प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली देहात की की ग्रामपंचायत ठकुरापुर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया।

कोतवाल देहात वीके श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद एफआईआर दर्ज कर गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई। सोमवार की रात में प्रधान कई लोगों को लेकर दूसरे पक्ष पर हमला करने पहुंचे इसी बीच वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बराव का प्रयास किया। इस पर प्रधान व उनके पक्ष के लोग पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ के अन्य लोग मौके से भाग गए पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here