लखनऊ। कासगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है। वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 15 लोगों की मौत हो गई। दिल को झकझोर देने वाली यह हृदय विदारक सड़क दुर्घटना जिले के पटियाली थानाक्षेत्र में हुई है।
सूचना के मुताबिक श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु जा रहे थे। इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। इसमें 15 लोगो की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के सीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।