बालपुर गोंडा। ग्राम पंचायत कैथोला के नहर में अचानक ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया। इसके नीचे दबकर एक प्राइमरी स्कूल के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की ग्रामपंचायत कैथोला के गांव लोहसा की नहर में अचानक ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया। इसी गांव के निवासी प्राइमरी स्कूल कैथोला के कक्षा 5 के 12 वर्षीय छात्र सचिन पुत्र राम भवन की ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक 20 वर्षीय अभिषेक मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा की हालत गम्भीर बनी हुई है और उसे जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर खेत के काम से जा रहा था इसी बीच दौड़कर ट्रैक्टर यह बच्चा भी बैठ गया। गांव से करीब एक हजार मीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया।