इटियाथोक गोंडा।गिलौली क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई।वह रेलवे लाइन के किनारे सींक तोड़ रही थी।स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोंडा- बढनी रेल प्रखंड पर रविवार दोपहर को इटियाथोक थाना क्षेत्र के गिलौली क्रॉसिंग के पास हादसा हुआ।यहां एक वृद्ध महिला रेलवे ट्रैक के पास किसी ट्रेन के चपेट में आ गई। वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान कराया तो उसकी शिनाख्त 65 वर्षीय मायावती पत्नी राम आधार पांडे निवासी ग्राम कोनगवां रूप में हुई।शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टमके लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष शेष मणि पांडे ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टमके लिए भेजा गया है।