मनकापुर गोण्डा।80वर्षीय वृद्ध की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।बुजुर्ग की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम भगहर मजरा बैकुंठपुर गांव के रहने वाले 80 वर्षीय देवता दीन शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा का क्षेत्र के ग्राम गुनौरा में स्थित ससुराल विगत एक सप्ताह पूर्व आये हुए थे। बुधवार को झिलाही-मोतीगंज रेलवे ट्रैक पर सुबह शौच जाते समय ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बुर्जुग की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया और मृत्यु की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया।
सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा अखिलेश राही पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि मृतक की पत्नी प्रेमा शर्मा द्वारा फौती सूचना दी है और शव को पीएम के लिए भेजा गया है।