गोण्डा। नवीन गल्लामंडी के पास एक युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
35 वर्षीय श्याम जी श्रीवास्तव निवासी इमलिया गुरुदयाल की अचानक ट्रक के नीचे आने से मौके पर मौत हो गयी। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी और रोड पर जाम लग गया ।पुलिस ने मौके पर पहुचकर ट्रक को गल्ला मंडी के अंदर खड़ा करवाकर जाम को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मौके पर पहुचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बारे में नगर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया की ट्रक न0 up32ENoo16 को कब्जे ले लिया गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही जी जायेगी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।