गोंडा। घने कोहरे के चलते ट्रक और बोलेरों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे हुए बड़े हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनमें से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग श्रावस्ती जिले से अयोध्या रामलला के दर्शन हेतु जा हे थे। इस बीच कौड़िया थानाक्षेत्र के बहराइच रोड़ पर यह दर्दनाक हादसा हो गया। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।