लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों का बुरा हाल हो गया है।टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों का जमावड़ा लगता है। टेढ़ी पुलिया पर बने होटल से लेकर गाडी मैकेनिक की वजह से जाम लगता है।
डग्गामार डाले लगातार टेढ़ी पुलिया पर खडे होते है। अवैध अतिक्रमण के साथ बीच रोड पर गाड़ियां लगती है। बीच रोड पर गाड़ियां हो चाहे अतिक्रमण इसका जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से आंखें मूंदे हुए हैं। बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी करके मैकेनिक के काम करने के चलते जाम लगता है। टेढ़ी पुलिया पर बने वॉशिंग सेंटर की वजह से भी जाम लगता है। बीच रोड ओवर ब्रिज के नीचे और रोड के किनारे गाड़ी ख़डी करने से आए दिन जाम लगता है।आखिर किसकी सरपरस्ती में बीच रोड पर गाडियां खड़ी होती है विकास नगर के थाने की पुलिस या फिर ट्रैफिक पुलिस आखिर इसको लेकर कौन जिम्मेदार है। ओवर ब्रिज के नीचे खड़े डाले हो या फिर मैकेनिक या फिर वॉशिंग करने वाले लोगों की वजह से अक्सर लगता है।