गोंडा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुखवापुर गांव में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक सुखवापुर गांव में बीते शनिवार को नजीर की लडकी का निकाह था। इस कार्यक्रम में लगाए गए टेंट में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई।