Home Murder टीन शेड रखने के विवाद में दुकानदार की चाकू घोंपकर बेरहमी से...

टीन शेड रखने के विवाद में दुकानदार की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या से हड़कंप

122
0

 

गोंडा। दुकान के सामने टिन शेड रखने को लेकर चाकू मारकर दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मीट की दुकान करने वाले युवक ने चाकू मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के नगर परिषद कालोनी में यह घटना हुई। घटना में खराद दुकानदार की मौत पुत्र व भतीजे घायल हो गए। दोनो दुकानदारों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घटना कारित कर हत्या आरोपी सुल्तान मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पर सीओ व नगर कोतवाल सन्तोष मिश्र मौके पर पहुँच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिये भेज दिया। कूड़ा कचरा फेंकने को लेकर काफी दिनों से आरोपी मीट दुकानदार से विवाद चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here