गोंडा। विकास खंड-झंझरी के अन्तर्गत संचालित कंपोजिट विद्यालय बृजलेश्वरी (मझौवा)में शिक्षण संकुल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत- पिपरा पदुम के समस्त परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। बैठक के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने बच्चों द्वारा लगाई गई T.L.M. प्रदर्शनी एवं बाल मेला का फीता काट कर उद्घाटन किया।
बैठक की अध्यक्षता राजेश सिंह जिला समन्वय बेसिक शिक्षा परिषद ने की जिसमें सभी शिक्षकों के सामने शिक्षण गतिविधियों को अच्छे ढंग से विद्यालय में संचालित करके सरलतम तरीका से नव निहालों को बताने की सरलतम विधि में चर्चा की तथा सामाजिक चेतना की दृष्टि से भी भिन्न-भिन्न बिंदुओं को लेकर बैठक में चर्चा हुयी । इससे की शैक्षणिक वातावरण में सुधार करते हुए सरलतम तरीका से उसका अनुपालन किया जा सके।
कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह शिक्षण संकुल संजय सिंह, तेजेंद्र द्विवेदी ,वंदना शुक्ला शिक्षक अजय शुक्ला, मुक्तगिरि, डा. मीना कुमारी,ज्योति सहित न्याय पंचायत- पिपरा पदुम के परिषदीय विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।