Home Fire झांसी मेडिकल कालेज के अग्निकांड में झुलसने व दम घुटने से 10...

झांसी मेडिकल कालेज के अग्निकांड में झुलसने व दम घुटने से 10 नवजात शिशुओं की हुई थी मौत

62
0

लखनऊ। यूपी के झांसी जिले के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड एसएनसीयू में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी उसमें 55 नवजात शिशु भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया।

शुरुवाती जांच में सामने आया है कि आग बुझाने वाले सिलिंडर एक्सपायर हो चुके थे। ये सभी सिलिंडर आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हुए। इस हादसे के बाद प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। झांसी मेडिकल कालेज का हेल्प लाइन नंबर 6389831357 है। इस हादसे में मृत बच्चों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसको लेकर यहां भरी पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here