Home Sports झंझरी विकास खण्ड ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का नेहरू स्टेडियम में आयोजन

झंझरी विकास खण्ड ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का नेहरू स्टेडियम में आयोजन

30
0

 

गोंडा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2024-25 अंतर्गत विकासखण्ड झंझरी की खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने फीता काटकर किया।

इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, जूडो, भारोत्तोलन, कुश्ती आदि खेल विधाओं एवं सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
सब जूनियर 100 मी० दौड़ में बालक तथा बालिका वर्ग में क्रमशः सौरभ यादव तथा सौम्या कनौजिया प्रथम रहें, द्वितीय स्थान पर अर्पित व विधि रहे। सब जूनियर लंबी कूद में अनुराग विजेता तथा आयुष शर्मा उपविजेता रहे। सब जूनियर बालक वर्ग गोला फेंक में रामगोविन्द तथा जूनियर बालिका वर्ग में शशि शुक्ला विजयी रहे।

सीनियर वर्ग चक्का फेंक में राशिद हुसैन तथा सीनियर गोला फेंक में अंकित राज गिरि विजयी रहे। जूनियर बालिका 200 मी. तथा 800 मी. दौड़ में क्रमशः मनीषा सिंह तथा पल्लवी पाण्डेय विजयी रहे। सब जूनियर बैडमिंटन में अंशिका चौबे विजेता तथा निहारिका उपविजेता रहीं। सब जूनियर जूडो(23-28 किग्रा भारवर्ग)में मोहिनी तथा (32-36 किग्रा भारवर्ग) में पल्लवी विजयी रहीं।सीनियर वर्ग वॉलीबाल में अंकुर सिंह की टीम विजई रही जिसमें अंश सिंह, निखिल सैनी, हर्षित शर्मा, शैलेश, आकाश, आशीष तथा सौरव आदि खिलाड़ी शामिल रहे।
इसी प्रकार कबड्डी जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में शशी शुक्ला की टीम विजयी रही जिसमें अंशिका ठाकुर, पलक, लक्ष्मी, रुक्साना, पद्मिनी तथा प्रिया शामिल रहीं।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि प्रत्येक विधा तथा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी इसी माह होने वाली जनपद स्तरीय खेल लीग में प्रतिभाग करेंगे।इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी राजितराम तथा उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने मेडल,सील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में व्यायाम शिक्षक संदीप शुक्ला, पुष्पेंद्र वर्मा,दीपक पाल, शाहीन, राजन, शुभम, द्वारिका ओझा, विजय उपाध्याय, अनिल दूबे, शिवकुमार तिवारी आदि का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here