गोंडा। जिले के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान परिसर स्थित जंतु विज्ञान विभाग के एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एवं लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में जेनेटिक डिसऑर्डर एंड पब्लिक हेल्थ विषय पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर डॉक्टर अख्तर अली ने एक विस्तृत व्याख्यान कार्यशाला में बोलते हुए कहा जेनेटिक बीमारियों की आज के समय में सफलतापूर्वक जांच तथा इलाज की संभावना बहुत बढ़ गई है ।
इसी संदर्भ में उन्होंने बेलसर की एक परिवार का उदाहरण देते हुए बताया कि इस परिवार में चली आ रही जेनेटिक बीमारी को पहचानने से लेकर उसका सफल इलाज उनकी ही लैब द्वारा किया गया डॉक्टर अख्तर के व्याख्यान से जेनेटिक बीमारियों से विकसित परिवारों में आशा की एक नई किरण दिखाई दी कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार एवं जंतु विज्ञान के अध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी ने किया।
विभाग के आचार्य डॉ सतीश कुमार तिवारी डॉ अशोक कुमार पांडे आनंद चतुर्वेदी तंजिला फातिमा ने डॉक्टर अख्तर अली का स्वागत बुके देकर किया मानसी पांडे, वंदना तिवारी, विशाखा दुबे आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में से शिवकुमार राम रूप ने सहयोग किया इस कार्यक्रम का समापन डॉक्टर रेखा शर्मा ने किया।