गोंडा। जन शिक्षण संस्थान गोंडा के केंपस में दक्षता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के भिन्न-भिन्न केंद्रों से अनुदेशको कार्यकर्ताओं की कौशल विकास संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक बाबू राम जी ने बताया कि यदि प्रशिक्षण की गुणवत्ता अच्छी हो तो हमारे बेरोजगार युवा भिन्न भिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना स्वयं का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी ने उपस्थित अनुदेशको को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने के भिन्न-भिन्न टिप्स बताए। और बताया कि जन शिक्षण संस्थान गोंडा जनपद के 16 विकासखंड में अनवरत प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है।
समय समय पर अनुदेशको को दक्षता विकास प्रशिक्षण के माध्यम से उनको उच्च कोर्ट अच्छा देने के लिए अच्छे सोच पर्सन के माध्यम से अपग्रेड किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अशोक सारस्वत निदेशक जयदीप घड़ियाल तथा बोर्ड की सदस्य सुनीता रानी सहित 135 अनुदेशक तथा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।