बालपुर गोंडा। जूनियर हाईस्कूल विद्यालय बालपुर प्रथम व द्वितीय के छात्र छात्राओं ने स्कूल में त्यौहार की छुट्टी होने के दिन जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए।
शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल विद्यालय बालपुर प्रथम व द्वितीय में शनिवार को छुट्टी होने पर छात्र छात्राओं ने जमकर होली खेली। छात्र छात्राओं ने रंगों के त्यौहार होली के उमंग उल्लास में एक दूसरे के चेहरों अबीर गुलाल लगाकर उन्हें रंग दिया। रंगों के त्यौहार होली के प्रति यहां के छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया। स्कूल छूटने पर दर्जनों छात्र छात्राएं अपने मस्ती के रंग में एक दूसरे को रंगते रहे। इसी बीच चुपके से इस मनभावन दृश्य को हमारे कैमरा मैन ने अपने कैमरे में क़ैद कर लिया।