Home Murder जुआ खेलते समय प्रधान की गोली मारकर बेरहमी से हत्या हड़कंप

जुआ खेलते समय प्रधान की गोली मारकर बेरहमी से हत्या हड़कंप

178
0
देवरिया। जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में दीपावली पर गुरुवार की रात जुआ खेलने गए ग्राम प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगाई गई है।
बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी ग्राम प्रधान था उस पर शराब तस्करी का आरोप था। दो सप्ताह पहले ही शराब तस्करी में बंद जड़ी सिंह बिहार की जेल से छूट कर घर आया था। तस्करी के रूपये के दम पर आलीशान कोठी बनवाया था और ग्राम प्रधान का चुनाव भी जीत लिया था । दीपावली पर देर रात को जुआ खेलने के लिए वह सोहनपुर एक परिचित के यहां गया था।
वहां जुआ खेलने के लिए पड़ोसी प्रदेश बिहार से भी कुछ लोग आए थे। जुआ खेलने के दौरान ही वाद -विवाद में प्रधान की गोली मारकर ग्राम प्रधान अजीत उर्फ जड़ी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस में रात को 12 बजे पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया परिवार वालो काफी समझानै के बाद शव पोस्टमार्टम लिए भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here