लखनऊ। गूगल मैप के भरोसे चलना कई बार जानलेवा साबित होता है। यूपी के बरेली जिले की इस घटना को मिसाल के तौर पर देखा जा सकता है। कार सवार जीपीएस लगाकर सफ़र कर रहे थे। कोहरे में कार सवार जीपीएस को फॉलो करते हुए चल रहे थे। जीपीएस ने निर्माणाधीन पुल का रास्ता सुझाया, जिस ओर कार सवार निकल पड़े। आगे जाकर कार नदी में गिर गई और 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।