गोण्डा। 14 नवम्बर,2024 जनपद में कुल 140 सहकारी बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक वितरण का कार्य कराया जा रहा है। जनपद में 140 सहकारी समितियों का प्रभार जनपद के कुल 67 कर्मचारी के पास है। एक-एक सचिव के पास दो या दो से अधिक समितियों का प्रभार है। उन्होंने बताया कि सचिवों के पास एक से अधिक प्रभार होने के स्थिति में समिति पर उनके उपस्थित रहने का रोस्टर बनाया गया है। जिसका अंकन समितियों पर करने के निर्देश दिये गये है। साथ में कर्मचारियों को इसका पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जनपद के सहकारी क्षेत्र में 2300.000 मै० टन (46000 बोरी) डी०ए०पी० वफर में उपलब्ध रहा, जो आवंटित कर सहकारी बिक्री केन्द्रों को प्रेषित की जा रही है, तथा बफर में 579.000 मै०टन डी०ए०पी० (11580 बोरीरी) अभी उपलब्ध है। जो आवटित बिक्री केन्द्रों को भेजी जा रही है। सभी बिक्री केन्द्रों पर राजस्व लेखपाल एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। जिनके निगरानी में वितरण कराया जा रहा है। अधिक से अधिक किसानों को डी०ए०पी० उपलब्ध हो सके, इसके लिए एक बार में अधिकतम 05 बोरी डी०ए०पी० खतौनी के आधार पर वितरण करने के निर्देश गये है।
जनपद में खाद से संबंधित किसी प्रकार की कोई सूचना / कालाबाजारी / अधिक मूल्य पर उर्वरक वितरण की सूचना मोबाइल नम्बर – 9450311573 अथवा 9415064616 पर दे सकते है। कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को नियमित बिक्री केन्द्रों पर भ्रमण कर सही उर्वरक वितरण की निगरानी के निर्देश दिये गये है।