मनकापुर गोण्डा। क्षेत्र में अगल-अलग घटनाओ मे तीन लोगो की मौत होने पर पुलिस ने को शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
क्षेत्र के रेहरा-टिकरी सडक मार्ग पर ग्राम भिटौरा के मजरा मूसेगंज के रहने वाले वरुण कुमार उम्र 38वर्ष पुत्र शान्ती राम को उक्त मार्ग पर अज्ञात चार पहिया वाहन के ठोकर मार देने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है युवक के दर्दनाक मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत विभिन्न धाराओ मे मुकादमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के रेलवे गुमटी 245 SPL रेलवे क्रासिग डाऊन ट्रैक के बगल उगी झाडियो मे 42वर्षीय वर्षीय युवक का शव पाया गया रेलवे स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी के मेमो सूचना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है वही जनपद कुशीनगर क्षेत्र के ग्राम बुसवा उर्फ विशुनपुर मुझडिहवा के रहने वाले संतोष कुमार उम्र 29वर्ष पुत्र परमहंस का अचानक तबीयत खराब होने साथी रेलवे स्टाफ रामदीन यादव राजेश व दीपक द्वारा डायल108को सूचना देकर बुलाया और 108से सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक आदित्य कुमार ने मृत्य घोषित कर दिया।
उक्त साथी द्वारा मृतक के परिजनो को अवगत कराते हुए पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक रेलवे मे चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था डाक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि हृददगति रुकने से मौत हो गयी।वही अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र भारती ने कहा मृतक रेलवे कर्मी का शव जिला मुख्यालय के पीएम हाउस के मोर्चरी मे रखा गया परिजनो के बाद पीएम होगा और बाकी दो शव का पीएम कराया जा रहा है।