Home Examination कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा...

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा

57
0

 

गोण्डा। 21 दिसम्बर 2024 शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में आगामी 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 हेतु जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सीटिंग प्लान, लाइट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि सहित अन्य सभी तैयारियों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। जनपद में इस परीक्षा हेतु कुल 16 परीक्षा ककेंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि 16 परीक्षा केंद्रों पर 6720 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी, प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा के लिए कुल 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, तथा 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, इन सभी अधिकारियों की परीक्षा केंद्र पर लगाई गई है, तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है। जनपद में परीक्षा के दौरान जगह जगह पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।
उन्होंने बताया है कि जनपद में परीक्षा के दौरान सभी जगहों पर ट्राफिक व्यवस्था के अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है। ताकि जनपद में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here