गोण्डा। 04 दिसम्बर,2024 बुधवार को जिला महिला अस्पताल में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत “विटामिन ए” संपूरण कार्यक्रम में बच्चों को दवा पिलाकर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को “विटामिन ए” संपूरण का डोज पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने बताया है कि विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण दिनाँक: 04 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की अतिरिक्त डोज की दी जाएगी।
इसकी कमी से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती है, साथ ही रतौंधी, अंधापन, गंभीर और लंबे समय तक बीमारी में बने रहना, कुपोषण और मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी इत्यादि हो सकती है ।
जनपद में 09 माह से 12 माह के मध्य 01 एमएल तथा एक वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चो को 2एमएल दिया जाता है। 16 माह तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के दौरान आच्छादित किया जाता है शेष बच्चों को इस अभियान में अतिरिक्त डोज दिया जाएगा। यह कार्यक्रम नियमित टीकाकरण के दिन ही आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद, सीएमएस महिला अस्पताल, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, डॉक्टर पंकज तिवारी सहित सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।