गोंडा। अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0 112/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504,506,120बी भा0द0वि0 थाना को0नगर से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों 01. जुम्मन, 02. आसिफ व 03. रसूल करीम को ग्राम बेलावां प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादिनी द्वारा थाना कोतवाली नगर को लिखित सूचना दिया कि विपक्षीगण द्वारा भूमि हड़पने की नियत से जालसाजी व कूटरचित फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर वरासत अपने नाम करा लिया है,जबकी जाँच किया गया तो सरवरी बेगम अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 112/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504,506,120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 13.01.2024 को को0 नगर पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तगण 01. जुम्मन, 02. आसिफ, 03. रसूल करीम को ग्राम बेलावां प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त जुम्मन पुत्र नौशाद निवासी ग्राम बेलावां थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।आसिफ पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम बेलावां थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।