Home Murder जाम टकराने के बाद रार बढ़ने पर साढू ने की साढू की...

जाम टकराने के बाद रार बढ़ने पर साढू ने की साढू की गला रेतकर हत्या हड़कंप

182
0

इटियाथोक गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर खुर्द गांव में रिश्तेदार के यहां आए एक युवक ने शराब पिलाने के बाद अपने ही साढू का धारदार हथियार से गला रेत दिया।

दोनों रिश्तेदारों ने शुक्रवार की शाम घर से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित देशी शराब ठेके पर पहुंचे और शराब खरीदा।उसके बाद ठेके से सौ मीटर दूर आम के बाग में बैठकर जाम से जाम लड़ाया।नशे का सुरूर चढ़ा तो किसी बात को लेकर एक साढू ने दूसरे का चाकू से गला रेत दिया। दर्द से कराहते हुए 40 वर्षीय युवक किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचा और पत्नी व बच्चों को घटना के बारे में बता कर दम तोड़ दिया।आरोपी साढू के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इटियाथोक थाना प्रभारी शेष मणि पाण्डेय ने घटना के संबंध में बताया कि शुक्रवार की शाम ग्राम रामपुर खगई जोत थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर निवासी कनिया पुत्र मस्तू भवानीपुर खुर्द अपने साढू 40 वर्षीय लालजी पुत्र श्यामू के साथ शराब पीने घर से थोड़ी दूर स्थित आम के बगीचे में चले गए। दोनों ने शराब का सेवन किया। जब नशा चढ़ गया तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। धारदार हथियार से उसने लालजी का गला रेत दिया।

परिणामस्वरूप उसके गले से काफी खून बहने लगा। गंभीर अवस्था में घायल लालजी किसी कदर गिरते-पड़ते अपने घर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। लालजी की मौत की खबर परिजनों ने भवानीपुर खुर्द चौकी पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौका -ए- वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया है। पुलिस ने आनन- फानन में आरोपी साढू कनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here