लखनऊ। यूपी के संभल में आज सुबह जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में 3 युवकों की मौत हो गई। मंडलायुक्त आंज्जेंनय सिंह द्वारा इस बात की पुष्टि हुई है। उपद्रव में क्षेत्रा़धिकारी अनुज चौधरी और पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हैं।
मरने वाले युवकों के घर वालों का आरोप है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। कमिश्नर ने कहा, ‘पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं है। हमलावरों की फायरिंग में तीनों युवकों की जान गई है।’ मंडलायुक्त ने बताया कि, ‘हमलावर सुनियोजित तरीके से सर्वे टीम पर हमला करना चाहते थे। इसके लिए किशोर बच्चों और महिलाओं को आगे किया गया।’
सवाल में तीन युवकों की मौत से शहर में तनाव व्याप्त हो गया है। समाजवादी पार्टी से सांसद बर्क के इलाके में भी पथराव की घटना हुई। हिंसा के बाद एडीजी रमित शर्मा, आईजी मुनिराजजी मौके पर पहुंच स्थिति बहाल करने में जुटे हैं।