गोण्डा। 26 अक्टूबर,2024 शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर के जानकीनगर स्थित भुतहा तालाब का पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब के चारों तरफ लगी झाड़ियां एवं पौधों को अच्छे से साफ करके तालाब का सौन्दर्यीकरण करने की निर्देश भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
शहर में स्थित जानकीनगर के भुतहा तालाब का जल्द ही होगा कायाकल्प जिलाधिकारी ने तालाब का सौन्दर्यीकरण करने का लिया संज्ञान। शनिवार को जिलाधिकारी ने अपने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम को लेकर भुतहा तालाब का निरीक्षण करने पहुंची, जहाँ पर उन्होंने तालाब को देखते कहा कि इस तालाब के चारों तरफ से पहले सफाई करायें। उसके बाद तैयार की गई कार्य योजना के अनुसार सौन्दर्यीकरण किया जाय, यहां के लोगों के लिए सुबह शाम घूमने व बैठक के लिए एक अच्छा स्थान तैयार हो सके।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने पूरी कार्य योजना बनाकर तैयारी कर ली है, जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और शहर में स्थित भुतहा तालाब एक अच्छा स्थान बनकर तैयार होगा।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे तालाब की चारों तरफ से अच्छी सफाई कराकर एक व्यवस्थित रूप से सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाय।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार देवेंद्र कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, लेखपाल हितेश तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।