करनैलगंज गोण्डा। करनैलगंज ब्लाक अंतर्गत एक गांव में उस वक्त मातम छा गया जब किसी जहरीले जंतु के काटने से एक महिला की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच गए।
सूचना के मुताबिक घटना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर की है। वहां बीती रात में 50 वर्षीय कुंवारी देवी उम्र करीब पत्नी देवता दीन को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे निजी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुंवारी देवी की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल ने गांव जाकर पूरी जानकारी ली तथा अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया।