जलगांव। महाराष्ट्र के एसपी ने आग लगने की अफवाह के बाद लखनऊ से मुम्बई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस द्वारा कुचले जाने की घटना में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, “अब तक मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।