बालपुर गोंडा। जूनियर विद्यालय बटौरा लोहांगी का भवन जर्जर होने के चलते पेड़ के नीचे छात्र बैठने को मजबूर है। शिक्षकों की भारी कमी चलते यहां अनुचर छात्रों को पढ़ाते हुए मिला। यहां के प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का निर्माण होने के बावजूद हैंडओवर न होने के चलते छात्रों को जर्जर भवन में बैठना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय भटनैया के भवन का निर्माण आधा अधूरा है। दो साल से यह निर्माणाधीन है इसके चलते यहां के बच्चे पेड़ के नीचे बैठ रहे हैं।
हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र में जूनियर विद्यालय बटौरा लोहांगी का भवन अत्यधिक जर्जर है। इसके चलते छात्र पेड़ के नीचे बैठने को विवश है।यहां अनुचर शिवा चन्द्र पाठक मगंलवार को छात्रों को पढ़ाते हुए मिले। वृतिहनपूरवा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव को यहां सम्बद्ध करके यह विद्यालय किसी तरह से संचालित किया जा रहा है। यहां कोई प्रधानाध्यापक नहीं है। मूल भवन पिछले तीन सालों से जर्जर है। चारदीवारी व बिजली कनेक्शन यहां नहीं है। इस विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष बना हुआ है। यहां कुल 92 छात्र पंजीकृत हैं इसके सापेक्ष 46 छात्र उपस्थित पाए गए।
प्राथमिक विद्यालय बटौरा लोहांगी के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक सन्तोष कुमार विश्वकर्मा हैं। यहां पंजीकृत छात्र संख्या 58 के सापेक्ष 25 छात्र उपस्थित मिले। यहां छात्रों की उपस्थित संख्या पंजीकरण के सापेक्ष बेहद कम मिली। यहां कार्यरत अध्यापिका चारु मित्रा आनन्द 2022-23 में एक साल का अवैतनिक अवकाश लेकर लापता हैं। वह सालभर से लगातार अनुपस्थित चल रही है। उनसे फोन के माध्यम से बार बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की जाने वाली है। शिक्षामित्र ममता है वह प्रशिक्षण पर है। 1992 में निर्मित यहां का मूल भवन अत्यधिक जर्जर हो चुका है। यहां के नए भवन का निर्माण कराया जा चुका है लेकिन विभाग को हैंडओवर न होने के चलते छात्रों को पुराने जर्जर भवन में बैठना पड़ रहा है। यहां दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष बने हुए हैं। सूर्यपता, सुशीला, रेनू समेत यहां के तीन रसोइयों का चार महीने का मानदेय नहीं मिला है। इससे वे खासे हैरान परेशान हैं।
कंपोजिट विद्यालय भटनैया के प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के चलते 1918 में ध्वस्त करा दिया गया। 1920-21 में इसके नए भवन को लेकर करीब 15 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ। जून 2022 में नए भवन का निर्माण शुरु कराया गया। सालभर बाद केवल बरामदे की छत डाली जा सकी है और वह भी टपक रही है। मुख्य भवन की छत भी नहीं डाली जा सकी है। इस भवन को कार्यदाई संस्था यूपी सिडको बनवा रही है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण में पीले ईंटों के प्रयोग की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच इसका निर्माण एकाएक रोक दिया गया तभी से ठप पड़ा हुआ है। भवन निर्माण आधा अधूरा होने के चलते यहां के छात्रों को पेड़ के नीचे बैठना पड़ रहा है। यह भवन दो सालों ज्यादा समय से निर्माणाधीन है। यहां के सहायक अध्यापक जीतेंद्र कुमार शुक्ला, राम वृक्ष व रूबी हैं। शिक्षामित्र विनय कुमार तिवारी व बलराम शुक्ला है। यहां कुल पंजीकृत छात्र संख्या 77 के सापेक्ष 58 छात्र उपस्थित रहे। यहां तीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष बना हुआ है। सबमर्सिबल दो महीने से खराब है।
जुनियर विद्यालय भटनैया के प्रधानाध्यापक तिलक राम वर्मा, सहायक अध्यापक हिरदयेश व सन्तोष कुमार समेत तीन शिक्षक कार्यरत हैं। यहां कुल पंजीकृत छात्र संख्या 125 के सापेक्ष 88 छात्र उपस्थित मिले। यहां किचन रूम न होने के चलते मिड डे मील कार्यालय वाले कमरे में बन रहा है। यहां की चारदीवारी अत्यधिक जर्जर और कई जगह टूटने के साथ गिरने के कगार पर है। विद्युत खंभा 200 मीटर दूर होने के चलते बिजली व्यवस्था अक्सर खराब रहती है। सफाई कर्मी राजेश कुमार सिंह कभी कभी आते हैं इसके बावजूद सफाई व्यवस्था बेहद खराब दिखाई पड़ी। राजमती, फूलमती, कृष्णा व सुनीता समेत चार रसोइयों को चार महीने से मानदेय नहीं मिला है।
प्राथमिक विद्यालय वृतिहनपुरवा के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तिवारी दो दिनों की छुट्टी पर बताए गए हैं। सहायक अध्यापक शिव पूजन गुप्ता कृष्ण कुमार यादव समेत तीन शिक्षक यहां कार्यरत हैं। शिक्षामित्र शान्ति पाण्डेय है। यहां कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 25 के सापेक्ष 23 छात्र उपस्थित रहे। यहां छात्रों का पंजीकरण बेहद कम पाया गया है। यहां सफाई कर्मी को कोई जानता पहचानता तक नहीं है। यहां के सफाई व्यवस्था चौपट होकर रह गई है। यहां के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव जूनियर विद्यालय बटौरा लोहांगी से सम्बद्ध किया गया है। शीला व बिट्टू समेत दो रसोइयों का मानदेय चार माह का बकाया है। मूल भवन जर्जर होने के चलते नए भवन में बच्चे बैठ रहे हैं।