Home Inspection जब घूंघट में आम महिला बनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेक करने पहुंची...

जब घूंघट में आम महिला बनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेक करने पहुंची एसडीएम मचा हड़कंप

291
0

 

लखनऊ। ये घूंघट में कोई आम महिला नहीं हैं। ये IAS अधिकारी कृति राज हैं, जो मंगलवार को फ़िरोज़ाबाद में आम महिला बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची थी।

निरीक्षण के दौरान इन्होंने आम मरीज बनकर पर्चा बनवाया। डॉक्टर के पास पहुंची, तो डॉक्टर ने ढंग का व्यवहार नहीं किया। 50 फ़ीसदी दवाईयां एक्सपायर मिलीं। सारे इंजेक्शन भी एक्सपायर थे। और यहां तक कि डॉक्टर उपस्थिति दर्ज कर समय से पूर्व ही चले जाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here