Home FIR जबरिया बैनामा करवाने में भट्टा मालिक व अध्यापक समेत अन्य के विरुद्ध...

जबरिया बैनामा करवाने में भट्टा मालिक व अध्यापक समेत अन्य के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर

57
0

 

गोंडा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के गगरौली पूरे गोड़ियन पुरवा निवासी एक व्यक्ति व उसके बेटे को किडनैप कर बैटरी रिक्शा चालक से ज़बरदस्ती बैनामा करवाने के मामले में भट्टा मालिक और सरकारी अध्यापक अनूप सिंह और अन्य के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जाता है कि दो हफ्तों की जांच के बाद उमरी बेगमगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के गगरौली पूरे गोड़ियन पुरवा निवासी अनिल कुमार निषाद पुत्र रामअवध निषाद ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि दिनाक 20/03/2025 की रात्रि 10 बजे अनूप सिंह, अजय प्रताप सिंह, सुनील सिंह पुत्रगण तेजबहादुर सिंह, आदर्श सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह, अनूप सिंह के ठेकेदार लेखराज निवासी अमदही पूरे अहलाद पुरवा थाना उमरीबेगमगंज सभी विपक्षीगणों ने मिलकर उसका अपहरण कर अपने निवास स्थान पर बंधक बनाकर मारने पीटने लगे व भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। उसके हिस्से का एक बीघा भूमि का बैनामा करने के लिए डराने धमकाने व जान से मार डालने की धमकी देने लगे। जब उसका पुत्र विनोद ढूंढ़ता हुआ मौके पर पहुंचा तो उसे भी बंधक बना लिया। पूरी रात विपक्षीगण उसे व उसके पुत्र को मारते पीटते रहे व तरह- तरह की यातनाएं देते रहे।

दिनांक 21/03/25 को उसके पुत्र जो कि विपक्षी गणों के कैद में था, उसको पेट्रोल डालकर जला देने की धमकी देकर डरा धमकाकर उसके लड़के को बन्दुक की नोक पर उसका एक बीघा भूमि को बैनामा करा लिया। विपक्षीगण अत्यन्त दबंग गिरोहबन्द व राजनैतिक पहुंच वाले हैं। जिस कारण विपक्षीगण लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित व उसका परिवार सहमा हुआ है और अपना घर छोड़ने को मजबूर है। कभी भी उसके साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here