Home Meeting जन प्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग एवं स्थानीय पर्यटन विकास कार्यों की...

जन प्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग एवं स्थानीय पर्यटन विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

43
0

 

गोण्डा। 16 जनवरी, 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग एवं स्थानीय पर्यटन विकास से संबंधित कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक गोण्डा सदर प्रतीक भूषण सिंह, तथा विधायक गौरा प्रभात वर्मा,  सांसद गोण्डा/केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह,  एमएलसी प्रतिनिधि की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग द्वारा जनपद कराये गये खण्डवार नहरों की सिल्ट सफाई, कल्वर्ट, तथा पुलिया निर्माण एवं स्थानीय पर्यटन विकास विभाग द्वारा जनपद के मन्दिरों व अन्य स्थानों पर कराये जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद गोण्डा में वित्तीय वर्ष- 2024-25 में रबी फसली 1432 पूर्व कराये गये सिल्ट सफाई कार्यों के साथ-साथ नहर संचालन की स्थिति तथा जनपद की नहरों एवं ड्रेनों पर कराये जा रहे पुल / पुलियों के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में मा० विधायक गोण्डा सदर द्वारा नहर में सिल्ट आने से रोक-थाम हेतु जानकारी की गयी। इस पर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियन्तागणों द्वारा उनसे तकनीकी बिन्दुओं पर जानकारी साक्षा की गयी।

अधिशासी अभियन्ता (नोडल) द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 776.00 किमी0 नहरों पर सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है।
बैठक में विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का ड्रोन प्रस्तुतिकरण भी किया गया। जिसकी बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यों की सरहाना की गई। बैठक में मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा भविष्य में इसी प्रकार के गुणवत्तापरक कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान चरसरी तटबन्ध पर रोड बनाये जाने के विषय में मा० सांसद कैसरगंज द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिस पर क्रियान्वयन किये जाने का आश्वासन सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा दिया गया है।
जनपद की नहरों तथा ड्रेनों पर चल रहे पुलिया निर्माण पुनरोद्धार कार्यों की समीक्षा की गयी, तथा समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान स्थानीय पर्यटन विकास विभाग द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारी को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एक्सईएएन बाढ़खण्ड जय सिंह, एक्सईएएन सिंचाई दुर्गेश गर्ग, सहायक पर्यटन अधिकारी वन्दना पाण्डेय, सहित संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण एवं एक्सईएएन नलकूप सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here