Home Meeting जनप्रतिनिधियों के साथ लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की डीएम...

जनप्रतिनिधियों के साथ लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

28
0

 

गोण्डा 25 अप्रैल,2025* शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम गोंडा बाईपास की समीक्षा की गई, इसके साथ ही गोंडा बहराइच रोड से बालाजी मंदिर पूरे ललक होते हुए गोंडा कटरा मार्ग तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए कार्य योजना में प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किया गया। बैठक के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनपद के सभी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए कार्य योजना में सम्मिलित करने की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही गोंडा से लखनऊ मार्ग पर भभुआ से चौरी चौराहा तक के लिए लगभग 14 से 15 किलोमीटर की दूरी का बाईपास स्वीकृत हुआ है। अब गोंडा से लखनऊ जाने के लिए कर्नलगंज एवं दोनों रेलवे पर जनपद वासियों को नहीं करना होगा इंतजार बाईपास की मिली स्वीकृति।
बैठक के दौरान जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभाओं के पुराने कार्यों के साथ-साथ नए कार्यों को सम्मिलित करने के लिए समीक्षा की, तथा बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभावार की कार्य योजना को बनाए जाने पर समीक्षा की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्राम पक्के संपर्क मार्गो से जोड़ने हेतु ग्रामीण मार्गों के पुनर्निर्माण मिसिंग कार्य पर भी समीक्षा की गई, तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि के अंतर्गत सड़कों के निर्माण की कार्य योजना पर भी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान माननीय सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा तथा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद गोंडा/ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह, विधायक कर्नलगंज प्रतिनिधि सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here