Home Action छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी...

छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

236
0

 

कटरा बाजार गोंडा। स्थानीय थाने के पहाड़ापुर चौकी क्षेत्र में एक गाँव में लड़की से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई ना करने और मामले को रफा दफा करने के आरोप में चौकी प्रभारी पहाड़ापुर धीतेंद्र को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर थानाध्यक्ष को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर चौकी अन्तर्गत एक गांव से जुड़ा है। जहां एक पीड़िता ने उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही ना करके रफा दफा कर दिया गया था। इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी पहाड़ापुर धीतेंद्र को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और पीड़िता की तहरीर पर थानाध्यक्ष को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here