बालपुर गोंड। “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार शिक्षक बन्धु इण्टर कॉलेज बालपुर में छात्र-छात्राओं को “बाल विवाह निरोधक” जागरूकता शपथ दिलायी गयी। अपराजिता सामाजिक समिति के तत्वावधान में विद्यालय में प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को बाल विवाह को रोकने हेतु जागरूक करते हुये उक्त अभियान से उन्हें जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अपराजिता सामाजिक संस्था के पदाधिकारी गण, कर्नलगंज कोतवाली के पुलिस विभाग की टीम एवं यातायात जागरूकता पुलिस टीम तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश मिश्र द्वारा तथा अतिथियों के प्रति आभार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य