Home Eve Teasing छात्रा से अश्लील हरकतें करना पड़ा महंगा दर्ज किया गया मुकदमा

छात्रा से अश्लील हरकतें करना पड़ा महंगा दर्ज किया गया मुकदमा

181
0

कटरा बाजार गोंडा। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में कहा गया की उसकी पुत्री एलबीएस डिग्री कालेज की छात्रा है। कालेज जाते समय रास्ते में भलरू सिंह छींटाकशी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे। इससे उसकी पुत्री काफी परेशान हो गई और सारी कहानी उससे बतायी। आरोप है की वह भलरू सिंह के घर जाकर उसके पिता अयोध्या सिंह से शिकायत करने लगा। इस पर दोनों लोग गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। उसने भाग कर किसी तरह से अपना जान बचाई। मामले में अयोध्या सिंह व भलरू सिंह निवासी ग्राम धोबहा राय चंदवतपुर घाट का नाम शामिल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here