Home Fire छप्पर के घर में आधी रात को अचानक लगी आग से घर...

छप्पर के घर में आधी रात को अचानक लगी आग से घर गृहस्थी हुई तबाह

164
0

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे तेंदुआ गांव के मजरे दाहुकपुरवा के रहने वाले बुधराम भर के छप्पर के मकान में सोमवार की आधी रात अचानक आग लग गयी। आग की लपटें देख छप्पर में सो रहे बुधराम के परिवार में चीख पुकार मच गयी। शोर शराबा सुनकर पड़ोस और गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन आग की भीषण लपटों को देखकर कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। लपटें कमजोर होने पर  आग पर काबू पाया।

इस अग्निकांड में बुधराम की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। पीड़ित के मुताबिक उसके पास यही छप्पर का घर था जिसमें वह परिवार समेत‌ रहकर गुजर बसर कर रहा था‌।‌ इस आग ने उसका सबकुछ स्वाहा कर दिया। छप्पर जल जाने के बाद उसका परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल को दी गयी है। आग किस कारण से आग लगी है यह पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here