Home Security छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सतर्कता को लेकर डीजीपी ने...

छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सतर्कता को लेकर डीजीपी ने जारी किए निर्देश

56
0

 

लखनऊ। छठ पूजा को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार निर्देश जारी किए हैं। जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग के निर्देश दिए गए हैं। नदी के घाटों, तालाबों ,जलाशयों के किनारे पुलिस,गोताखोरों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

जरूरत के मुताबिक कार्यक्रम स्थल की बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड से चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड को बाजारों में तैनात करने के निर्देश।
छोटी से छोटी घटनाओं पर भी सीनियर अफसरों को पहुंचने के निर्देश। नदी के किनारों पर पटाखे चलाने की संभावना को देखते हुए फायर ब्रिगेड की तैनाती के निर्देश। रेलवे स्टेशनों,बस अड्डों पर पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश। संवेदनशील स्थान की सीसीटीवी कैमरों ,ड्रोन कैमरों से निगरानी,फुट पेट्रोलिंग के निर्देश। सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ मैसेज पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here