Home Arrest चोरी की 3 मोटर साइकिलो समेत 5 शातिर चोर चढ़े पुलिस के...

चोरी की 3 मोटर साइकिलो समेत 5 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

221
0

गोंडा। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-015/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 05 आरोपी अभियुक्तों- 01. सैय्यद इमरान हैदर उर्फ ओन पुत्र सैय्यद जमाल हैदर काजमी, 02. तरुण दुबे, 03. अमित कुमार उर्फ पंचू 04. दीपक कुमार व 05. सलमान को धनौली सोनी गुमती से रेलवे स्टेशन मार्ग पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिले बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी बबली पुत्र शिव प्रसाद निवासी ब्लाक न0 बी जिला चिकित्सालय कैम्पस गोण्डा ने दिनांक 07.01.2024 को थाना को0 नगर पर सूचना दिये कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 05.01.2024 को प्रार्थी का मोटरसाइकिल UP43AP8236 टी0वी0एस0 अपाची RTR160 को किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे आवास ब्लाक न0 बी जिला चिकित्सालय से चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-15/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 10.01.2023 को थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तों-01. सैय्यद इमरान हैदर उर्फ ओन पुत्र सैय्यद जमाल हैदर काजमी, 02. तरुण दुबे, 03. अमित कुमार उर्फ पंचू 04. दीपक कुमार व 05. सलमान को धनौली सोनी गुमती से रेलवे स्टेशन मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद मोटरसाइकिले चोरी की बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411, 413, 419, 420 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण सैय्यद इमरान हैदर उर्फ ओन पुत्र सैय्यद जमाल हैदर काजमी निवासी हुसैनाबाद पुलिया मुफ्तीगंज सुगरा इमामबाड़ा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।  तरुण दुबे पुत्र दीपनरायन दुबे निवासी महरानीगंज घोसियाना निकट डबल दुर्गा मन्दिर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

अमित कुमार उर्फ पंचू पुत्र श्यामलाल निवासी साहबगंज (निकट डबल दुर्गा मन्दिर) थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। दीपक कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी धनौली (निकट पुलिस चौकी सोनी गुमटी) थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।सलमान पुत्र महमूद अली खान उर्फ भोला निवासी महरानीगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। गिरफ्तारी का स्थान रेलवे स्टेशन से आगे सतईपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 015/2024 धारा 379, 411, 413, 419, 420 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी चोरी की मोटरसाइकिल अपाची RTR UP43AP8236 । चोरी की मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस UP47S3608 । चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP40R7583 ।गिरफ्तार कर्ता टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 पिन्टू कुमार यादव,हे0का0पवन कुमार यादव, का0 संदीप चौहान, का0 प्रभाकर यादव, म0का0 शबनूर हासमी।

आपराधिक इतिहास अमित कुमार उर्फ पंचू

1. मु0अ0सं0 647/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोण्डा ।

2. मु0अ0सं0 214/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना धानेपुर गोण्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here