गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना छपिया पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0स0 350/2023 व मु0अ0स0- 26/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 02 अदद मोटरसाकिल के साथ प्रकाश में आये शातिर अभियुक्त विशाल विश्वकर्मा गिरफ्तार कर तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। चोरी की मोटरसाइकिल के बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 03.02.2024 को उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह मय टीम के द्वारा रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत चोरी की मोटरसाइकिल से साथ शातिर मोटर साइकिल चोर विशाल विश्वकर्मा पुत्र नन्दराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम तेजपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को मसकनवां भोपतपुर मार्ग पर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें 01. हिरो होन्डा स्पलेण्डर प्लस UP51N7741 02. हीरो स्पलेण्डर प्लस UP51AH5173 बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना छपिया में मु0अ0स0 350/2023 व मु0अ0स0- 26/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त घटना में संलिप्त 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल विश्वकर्मा पुत्र नन्दराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम तेजपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा अनावरित अभियोग मु0अ0स0- 350/2023 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा। मु0अ0स0- 026/2024 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा। बरामदगी हीरो होन्डा स्पलेण्डर प्लस UP51N7741 चोरी की बरामद हीरो स्पलेण्डर प्लस UP51AH5173 चोरी की बरामद।गिरफ्तार कर्ता टीम उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार रावत, हे0का0 मनोज पासवान, हे0का0 रामबुझारत यादव का0 अभिषेक सिंह।