गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत चोरी की योजना बनाते समय 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण(हथौड़ी,छेनी,पेचकस,टार्च,लोहे की आरी, चाभी का गुच्छा) घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व चोरी की 59 डिब्बी सिगरेट भिन्न भिन्न कम्पनियां,5 अदद घड़ी व 1 डिब्बा टॉफी बरामद किया गया।