गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 नगर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत चोरी की मोटरसाकिल के साथ 02 शातिर अभियुक्तों 01. जुनैद हुसैन 02. गोलू उर्फ मेराज रैनी को पुराना माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया । चोरी की मोटरसाइकिल के बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-033/24, धारा 411, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 17.01.2024 को उ0नि0 प्रेमानन्द मय टीम के द्वारा रात्रि गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत चोरी की मोटरसाइकिल से साथ 02 शातिर मोटर साइकिल चोर 01. जुनैद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, 02. गोलू उर्फ मेराज रैनी पुत्र जुम्मन रैनी निवासी महरानीगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को पुराना माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल UP43R2868 बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात में मु0अ0स0- 18/2024, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 33/24, धारा 411, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। चोरी की मोटरसाइकिल UP43R2868 के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों ने बताया की इस मोटरसाइकिल को हम दोनो ने मिलकर दिनांक 12.01.2024 को सालपुर से चुराया था । तथा उक्त गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल कर औने पौने दामों में बेचकर अपना खर्चा चलाते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण- जुनैद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । गोलू उर्फ मेराज रैनी पुत्र जुम्मन रैनी निवासी महरानीगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। गिरफ्तारी का स्थान पुराना माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0- 33/24, धारा 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।बरामदगी-चोरी की मोटरसाइकिल प्लैटिना UP43R2868 गिरफ्तार कर्ता टीम-उ0नि0 प्रेमानन्द, हे0का0 पवन कुमार यादव, हे0का0 अभय प्रताप।