कर्नलगंज गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं और पुलिस की निरंकुशता के चलते बदमाशों, अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। वहीं पुलिस अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। इससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बीते सोमवार को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा- लखनऊ हाईवे स्थित ब्रह्मचारी स्थान के पास किराना व्यवसायी पवन कुमार मिश्रा की दुकान में चोर ने घुसकर नगदी चोरी कर लिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पीड़ित ने चोर की पहचान कर पुलिस को तहरीर दिया जाना बताया है लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर सकरौरा चौराहे के पास स्थित रोहित कुमार की इलेक्ट्रानिक दुकान पर दो माह पूर्व आए ठगों ने एलईडी बल्ब बेचने के नाम पर 32 हजार की ठगी कर ली। पैकेट खोलने पर मात्र 7 बल्ब सही निकले जबकि बाकी में रद्दी भरी थी। रोहित ने ठगों का मोबाइल नंबर, स्कैनर और भुगतान की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने सीडीआर निकालने की बात कहकर मामले को टाल दिया। और सीडीआर निकालने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। पीड़ितों ने एसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जानकारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।